Jun 16, 2013

मौत रिश्वत नही लेती लेकिन, रिश्वत मौत ले लेती है.....

1) अगर लगातार दौडने से लक्ष्मी मिलती तो,आज
कुत्ता लक्ष्मीपति होता.....

2) मौत रिश्वत नही लेती लेकिन, रिश्वत
मौत ले लेती है.....
...
3) काम मेँ ईश्वर का साथ मांगो लेकिन,ईश्वर
काम कर दे ऐसा मत मांगो......

4) कडवा सत्य-एक गरीब पेट के लिए सुबह
जल्दी उठकर दोडता है और एक अमीर पेट कम
करने के लिए सुबह जल्दी उठकर दौडता है..

5) 50 रुपए मेँ 1 लीटर कोल्डंड्रीक आती है..जिसमे स्वाद और पोषण जीरो..

6) सबंध भले थोडा रखो लेकिन,ऐसा रखो कि शरम
किसी की झेलनी ना पडे मौत के मुह से
जिदंगी बरस पडे और मरने के बाद शमशान
की राख भी रो पडे.

7) जब तालाब भरता है तब,मछलीया चीटीँयो को खाती है और जब
तालाब खाली होता है तब चीटींया मछलियो को खाती है
मौका सबको मिलता है बस अपनी बारी का इन्तजार करो..

8)दुनिया मेँ दो तरह के लोग होते है.. एक जो दुसरो का नाम याद रखते है और
दुसरा जिसका नाम दुसरे याद रखते है..

9) सुख मेँ सुखी हो तो दु:ख भोगना सीखो जिसको खबर नही दु:ख
की तो सुख का क्या मजा.?

10) जीवन मेँ कुछ बडा मिल जाए तो छोटे को मत भुलना.. क्योकिँ जहा सुई काम आती हो वहा तलवार काम नही आती..

11) माँ-बाप का दिल दुखाकर आज तक दुनिया मेँ कोई सुखी नही हुआ..

12) भगवान का उपकार है कि आँसुऔ को रंग
नही दिया वरना रात को भींगा तकिया सवेरे कुछ ना कुछ भैद खोल देता..

13) जो इंसान प्रेम मेँ निष्फल होता है वो जिदगी मे सफल होता है..

14) दुनिया का सबसे कीमती प्रवाही कौन सा है? आँसु जिसमेँ 1% पानी
और 99% भावनाए होती है..

15) दुनिया का सबसे अमीर आदमी भी माँ के बिना गरीब है..

16) गुस्से मे आदमी कभी कभी व्यर्थ बाते करता है, तो कभी मन की बात भी बोल देता है..

17) भगवान खडा है तुझे सब कुछ देने के लिए लेकिन तु चम्मच
लेकर खडा है पुरा सागर माँगने के लिए..

No comments:

Post a Comment